मेहबूबा
सवाल --
वो अक्सर मुझसे रात में पूछा करती है, "आप मुझसे कितना प्यार करते हैं?"
मैं हर बार कहता हूँ, "मेरा प्यार इतना थोड़ा नहीं है कि तुम उसे गिनतियों में नाप सको।"
वो मुझसे पूछा करती है, 'पुराने दोस्त मिल जाएं तो घंटों-घंटों क्या बातें होती हैं एक-दूसरे से?'
मैं मुस्कुराकर कहता हूँ, 'बातें तो फिज़ूल ही होती हैं अक्सर हमारी, पर सवाल नहीं पूछते हैं हम एक-दूसरे से।'"